
देश की माटी के रोटी पानी का महत्व सिखाते हुए आरोपी को जेल भेजने की है तैयारी
राजीव कुमार
Haridwar रविवार को बहादरपुर जट निवासी जीवेन्द्र तोमर ने थाना पथरी में प्रार्थनापत्र के माध्यम से शिकायत दी कि वसीम नाम के युवक ने पाकिस्तान का समर्थन तथा भारत के विरोध से संबंधित एक वीडिया अपनी इंस्टाग्राम आईडी के स्टेटस पर लगाया गया है जिससे देश की अखंडता व सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है व लोगों के बीच रोष व्यापत है। शिकायत थाना पथरी पर आरोपी के खिलाफ धारा 152,196, 299 BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
मुकदमें के संबंध में जानकारी मिलने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए S.S.P. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस टीमें गठित की गई तथा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गये।
दबिश में जुटी पुलिस टीम ने कुछ समय के भीतर ही आरोपी वसीम को दबोचकर स्टेटस लगाने के लिए प्रयोग किए गए आरोपी के मोबाइल फोन को अपने कब्जे में लिया। आरोपी को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर नियमानुसार वेधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
*विवरण आरोपित-*
वसीम पुत्र नसीम निवासी ग्राम इक्कड़कला थाना पथरी हरिद्वार
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0स0 275/25 धारा 152,196, 299 BNS
*बरामदगी-*
01 मोबाइल फोन
*पुलिस टीम-*
1-व0उ0नि0 यशवीर सिंह नेगी
2-उ0नि0रोहित कुमार
3-कां. नारायण सिंह
4-कां. राकेश नेगी