उत्तरी हरिद्वार स्थित परमार्थ आश्रम गंगा घाट पर अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय योग शिविर लगाया गया।
दो दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ योगाचार्य डॉक्टर स्वामी निरंजन देव महाराज ,पार्षद सुनीता शर्मा और ग्राम हरिपुर कलां की निवर्तमान प्रधान गीतांजलि ज़खमीला,पूज्य लाल माता मंदिर के प्रबन्धक भक्त दुर्गादास ने दीप प्रज्वलित कर किया।
योगाचार्य डॉक्टर स्वामी निरंजन देव महाराज ने संतों ओर सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को योगाभ्यास कराया।
योगाचार्य डॉक्टर स्वामी निरंजन देव महाराज ने कहा कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है जो कि आज पूरा विश्व मना रहा है।
प्रधानमंत्री एक दिव्य पुरुष है सनातन ओर योग की पताका पूरे विश्व में फैलाने का काम कर रहे हैं।योग,सनातन संस्कृति के माध्यम से भारत विश्व गुरु बनेगा।
मां गंगा तट पर मां की गोद है हिमालय की छाया है सप्त ऋषियों की तपोस्थली है धर्म स्थान परमार्थ आश्रम गंगा घाट पर दो दिवसीय योग शिविर लगाया गया है।
योग ध्यान और प्राणायाम के माध्यम से शारीरिक मानसिक कष्ट दूर होते हैं
पार्षद सुनीता शर्मा और निवर्तमान ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला ने कहा
भक्त दुर्गादास ने कहा पार्षद आकाश भाटी,विदित शर्मा ने कहा