
हरिद्वार/राजीव कुमार
हरिद्वार, 28 जुलाई। मनसा देवी मंदिर हादसे के बाद जहां एक ओर शहर में शोक की लहर थी, वहीं सोमवार से मंदिर में श्रद्धालुओं की चहलकदमी दोबारा लौटने लगी है। जिला प्रशासन और मंदिर समिति के लगातार प्रयासों के बाद श्रद्धालुओं को भरोसा दिलाया जा रहा है कि अब मंदिर में दर्शन पूरी तरह सुरक्षित और सुव्यवस्थित होंगे।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने मृतक आश्रितों को पांच लाख और घायलों को एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी। साथ ही घायलों और मृतकों के परिजनों को घर तक पहुंचाने के लिए ट्रस्ट की ओर से वाहन उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया है।
इधर, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सोमवार को मनसा देवी मंदिर का पैदल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम और एसएसपी ने मंदिर समिति और अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर और पैदल मार्ग पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो। मंदिर परिसर में संचालित सभी अस्थायी दुकानों को तत्काल हटाकर श्रद्धालुओं के बैठने और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जाए।
डीएम ने निर्देश दिए कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखी जाए और दर्शन के लिए एक व्यवस्थित योजना तैयार की जाए, ताकि अनावश्यक भीड़ न लगे। उन्होंने यह भी कहा कि पुजारी और मंदिर स्टाफ के वाहन मनसा देवी परिसर में नहीं, बल्कि मनसा देवी चौकी के पास पार्क किए जाएं। मंदिर परिसर और मार्ग पर किसी भी वाहन की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
श्रद्धालुओं के लिए पानी, शौचालय और विश्राम स्थल चिन्हित करने के आदेश
निरीक्षण के दौरान डीएम ने पैदल मार्ग पर साफ-सफाई, पीने के पानी, शौचालय और विश्राम स्थलों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सीढ़ी मार्ग को आपात स्थिति के लिए रिजर्व रखते हुए, श्रद्धालुओं को वैकल्पिक पैदल मार्ग से भेजने के निर्देश भी जारी किए गए।
डीएम और एसएसपी ने हरकी पौड़ी तक पैदल चलकर पूरे मार्ग का निरीक्षण किया और रास्ते में मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। चंडी देवी मंदिर का निरीक्षण करते हुए भी उन्होंने अवैध दुकानों को हटाने और विद्युत लाइनों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
मंदिर समिति और प्रशासन की संयुक्त बैठक के निर्देश
डीएम ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए मंदिर समिति, पुलिस और प्रशासन के बीच संयुक्त बैठक आयोजित की जाए, ताकि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा सकें और भविष्य में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला, पुलिस उपाधीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी, सीओ एसपी बलूनी, महंत भवानी नंद गिरी, पुजारी महेश दुबे, नगर कोतवाली एसएचओ रितेश शाह, श्यामपुर एसएचओ नितेश शर्मा, हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।