उत्तराखंडस्पोर्ट्स

Sports News हरिद्वार के बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रदेश और देश के स्तर पर बढ़ा रहे हरिद्वार का मान:मदन कौशिक*

विजय सुब्रह्मण्यम 

सब जूनियर अंडर 14 जिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बालिका वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर और बीएमएल मुन्जयाल स्कूल ने संयुक्त प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं बालक वर्ग में डीपीएस रानीपुर और अचीवर स्कूल ने संयुक्त प्रथम स्थान प्राप्त किया

जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि अंडर 12 और अंडर 14 आयु वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता जो कुल 5 दिन चली जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हरिद्वार जैसे शहर से प्रदेश और देश स्तरीय बास्केटबॉल खिलाड़ी निकल रहे हैं निश्चित रूप से यह हरिद्वार के लिए सौभाग्य का विषय है उन्होंने कहा कि भविष्य में उनकी ओर से बास्केटबॉल के सभी खिलाड़ियों को सकारात्मक सहयोग हमेशा रहेगा

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि हरिद्वार नगर निगम की महापौर श्रीमती किरण जैसल ने कहा कि खेलों से खिलाड़ियों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है वहीं वे एक लक्ष्य को लेकर जीवन में आगे बढ़ते हैं उन्होंने सभी विजेता और उप –विजेता टीम के खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं और बधाई दी

शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी ने भी खिलाड़ियों का आशीर्वाद देते हुए कहा की लंबे समय से वह जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन से जुड़े रहे हैं और आज उन्हें इन खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखकर अपार हर्ष हो रहा है उन्होंने प्रतियोगिता में आए हुए सभी बच्चों को और उनके अभिभावकों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चे आगे बढ़े वह हमेशा उन बच्चों और उनके परिवारों के साथ हैं

उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा की लगातार 5 दिन हुए इन मैचों में डे नाइट मैच खेले गए बालक वर्ग में कुल 14 टीमों ने प्रतिभा किया वहीं बालिका वर्ग में कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया

जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित भैया ने भी इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों को और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की ज्योति में जीती है उनको भी बधाई और ज्योति में जीत नहीं पाई है वह भविष्य में और कड़ी मेहनत करें और हमेशा जीतने के लिए खेलें जिससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और वह अपने जीवन में सफल होंगे

शिवडेल पब्लिक स्कूल के परिसर में संपन्न हुए इस टूर्नामेंट में जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमित शर्मा, हरी हरा हीरानंद पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य हेमा पटेल, अरविंद कुमार बंसल,विपिन मलिक,मनोरम शर्मा,लक्ष्य शर्मा,इंद्रेश गौड़, आकांक्षा शर्मा,निरंजन मिश्रा,लक्ष्य,गिरीश घिल्डियाल उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button