
हरिद्वार/राजीव कुमार
हरिद्वार, भूपतवाला में “बीकानेर मिष्ठान भंडार” संस्थान का शुभारम्भ जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के पवित्र कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर शहर में उल्लास और श्रद्धा का वातावरण देखने को मिला।
समारोह में संस्थान के संचालक तेजसिंह राजपुरोहित ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वामी अमृतानन्द महाराज, जयराम आश्रम के प्रमुख ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज, नगर विधायक मदन कौशिक, महापौर किरण जैसल, श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ,पूर्व मेयर मनोज गर्ग,वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर विशाल गर्ग,पार्षद सूर्यकांत शर्मा, सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवमयी बना दिया।
शुभारम्भ के अवसर पर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने मिठास और सेवा को भारतीय संस्कृति की आत्मा बताया और कहा कि ऐसे प्रतिष्ठान समाज को स्वाद के साथ-साथ संस्कार भी देते हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु और नागरिकों ने कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाया।