उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

Haridwar एसएसपी के कड़क नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस को मिली कामयाबी,पढ़ें पूरी खबर

*25-25 हजार के 02 ईनामी दबोचे, भेजा जेल

*अपराधियों को उनकी असली जगह पहुँचा रही हरिद्वार पुलिस* 

*वादी के बेटे व उसके दोस्त पर जानलेवा हमला प्रकरण में वांछित थे आरोपी*

*जानलेवा हमले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ था कैद*

*पुरानी रंजिश के चलते पीड़ित को जान से मारने की नियत से किया था हमला*

*झगड़ालू प्रवृति के व्यक्ति है आरोपी, लंबा चौड़ा है आपराधिक इतिहास*

Haridwar 13/05/25 को कोतवाली गंगनहर क्षेत्रातर्गत मुकदमा वादी अमरीक सिंह की तहरीर बाबत अभियुक्तगणों द्वारा लाठी, डंडो तथा धारदार हथियारों से लैस होकर वादी के बेटे पुनीत व पुनीत के दोस्त अमित के साथ गाली गलौज करने तथा जान से मारने की नीयत से हमला कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 191/25 धारा 115( 2)/352/ 351(3)/109(1)118(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहे थे जिनकी गिरफ़्तारी पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा 25-25 हज़ार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।

पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन करते हुए गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए वांछित अभियुक्तगणो की तलाश के दौरान घटना में वांछित 25-25 हजार के 02 ईनामी साहिल पुत्र जितेंद्र सैनी व आदित्य सैनी पुत्र जितेंद्र सैनी निवासीगण चावमंडी रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार को नशेमन तिराहे के पास से दबोचा गया।

*नाम पता अभियुक्त*

1-साहिल पुत्र जितेंद्र सैनी

2-आदित्य सैनी पुत्र जितेंद्र सैनी

निवासी गण चावमंडी रुड़की कोटवालिगन नहर जनपद हरिद्वार

*विवरण अपराध*

मुकदमा अपराध संख्या 191/25

धारा 115(2)/ 352/ 351 (3)109(1)/ 118(2) बीएनएस

*पुलिस टीम*

SHO गंगनहर आर के सकलानी व0उ0नि0 अजय शाह

उ0 नि0 प्रवीण बिष्ट

का0 अजय बिष्ट

कांस्टेबल रणवीर

कांस्टेबल नितिन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button