
देहरादून: उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक फेरबदल कर टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को हरिद्वार का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। वे अब हरिद्वार जिले की कमान संभालेंगे। मयूर दीक्षित ने प्रशासनिक कार्यों में अपनी दक्षता और अनुशासन के लिए पहचान बनाई है, जिससे उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं, टिहरी जिले की नई जिलाधिकारी के रूप में निकिता खंडेलवाल को तैनात किया गया है। निकिता खंडेलवाल एक ईमानदार और कुशल अधिकारी मानी जाती हैं, और उनसे टिहरी में विकास कार्यों में गति लाने की उम्मीद की जा रही है।