
विजय सुब्रह्मण्यम
हरिद्वार, 18 जून। उत्तरी हरिद्वार के सप्तसरोवर स्थित पूज्य माता लाल देवी मंदिर प्रांगण में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माता स्वर्गीय हीराबेन मोदी का जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधक भक्त दुर्गादास के संयोजन में भव्य आयोजन हुआ।
भक्त दुर्गादास ने जानकारी दी कि स्वर्गीय हीराबेन मोदी की प्रतिमा की स्थापना युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि महाराज के करकमलों से पूर्व में सम्पन्न हुई थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की माता एक आदर्श भारतीय नारी थीं, जिन्होंने सादगी, त्याग और संयम का जीवन जिया और अपने पुत्र नरेंद्र मोदी को संस्कारों से परिपूर्ण किया। हीराबेन ने कठिन परिस्थितियों में भी अपने बच्चों को ईमानदारी और कर्मठता की शिक्षा दी, जिसका प्रभाव आज भी प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व में झलकता है।
जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में उपस्थित साध्वी माताओं को वस्त्र, फल, बिस्कुट और दक्षिणा वितरित की गई। इसके अलावा सभी के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया। साध्वी माताओं ने हीराबेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भारतीय मातृत्व की सजीव प्रतिमा बताया।
भक्त दुर्गादास ने कहा कि हीराबेन जैसी माताएं युग निर्माण की प्रेरणा होती हैं। उन्होंने देश के सबसे बड़े लोकतंत्रिक पद पर आसीन बेटे को जीवन मूल्यों की शिक्षा देकर यह प्रमाणित किया कि एक मां का आशीर्वाद किसी भी व्यक्ति को शिखर तक पहुंचा सकता है।
समारोह के अंत में हीराबेन मोदी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया। आयोजन में आए संत-महंतों ने भक्त दुर्गादास के प्रयासों की सराहना की और इस आयोजन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि का माध्यम बताया।
कार्यक्रम में राकेश चंद्र सकलानी,पंडित हेमन्त थपलियाल,पंडित हीरा बल्लभ जोशी,जगदम्बा प्रसाद,दीवान सिंह,आश्रम के कोतवाल अश्वनी दीक्षित आदि भक्तगण मौजूद रहे।