
हरिद्वार, — अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तरी हरिद्वार स्थित सप्तसरोवर मार्ग पर पूज्य माता लाल देवी मंदिर (पवित्र गुफा वैष्णो देवी मंदिर परिसर) में संतों और श्रद्धालुओं के साथ भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास ने किया।
भक्त दुर्गा दास ने स्वयं संतों और श्रद्धालुओं के साथ योगाभ्यास किया और लोगों को योग के लाभों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि “निरोगी काया रखने के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। यदि शरीर को स्वस्थ और मन को शांत रखना है तो योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।”
इस अवसर पर भक्त दुर्गा दास ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयासों के कारण ही आज पूरा विश्व योग की महत्ता को समझ रहा है और हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मना रहा है। उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है, जो आज वैश्विक मंच पर गौरव का विषय बन चुका है।
मंदिर परिसर में उपस्थित संतों और श्रद्धालुओं ने मिलकर योग की विभिन्न क्रियाएं, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया। कार्यक्रम का वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा।
इस आयोजन से न केवल आध्यात्मिकता का संदेश मिला, बल्कि शरीर और मन को स्वस्थ रखने की प्रेरणा भी प्राप्त हुई। भक्त दुर्गा दास ने सभी को प्रतिदिन योग करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया।