
भारत विकास परिषद जाह्नवी शाखा का सांस्कृतिक अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न, विशिष्ट प्रतिभाओं का हुआ सम्मान*
हरिद्वार/राजीव कुमार
भारत विकास परिषद जाह्नवी शाखा द्वारा उत्तरी हरिद्वार स्थित एक होटल में सांस्कृतिक अधिष्ठापन समारोह एवं विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी, नगर विधायक मदन कौशिक और उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ऐश्वर्या रावत ने संयुक्त रूप से किया।
समारोह की अध्यक्षता श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने की, जबकि संचालन मयंक भजोराम शर्मा ने निभाई।
श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा भारत विकास परिषद देश के नैतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है। उन्होंने विशेष रूप से नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
वहीं नगर विधायक मदन कौशिक ने परिषद की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा भारत विकास परिषद न केवल सांस्कृतिक मूल्यों को आगे बढ़ा रही है, बल्कि समाज में सेवा, संस्कार और समर्पण की भावना भी पैदा कर रही है।
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ऐश्वर्या रावत ने महिलाओं की सहभागिता और सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका बढ़ रही है और ऐसे आयोजनों से उन्हें सम्मान और पहचान मिलती है, जो प्रेरणादायक है।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव श्री संजय गर्ग ने मनोनीत जाह्नवी शाखा कनखल की मनोनीत अध्यक्ष आरती नैय्यर, सचिव मीनाक्षी भजोराम,वित्त सचिव अंजू मल,संगठन सचिव अवंतिका राणा,संयोजक संपर्क शिखा गुलाटी,संयोजक सेवा अर्पिता भार्गव,संयोजक संस्कार अनु सचदेवा,संयोजक पर्यावरण हेमा गुलाटी,संयोजक महिला सहभागिता राधा चौधरी को शपथ दिलाई और संगठन के उद्देश्यों को दोहराया।
*समारोह में विशिष्ठ प्रतिभा सम्मान से इनको सम्मानित किया*
बाल ब्यास ब्रह्मरात हरितोष,अंजू मल,श्वेता यादव,टी एस गोपाल कृष्णम,डॉक्टर सुशील शर्मा,डॉक्टर दीप्ति शर्मा,दीपक वर्मा,देवेश शुक्ला,आचार्य प्रीति सिंघल,सुमित बंसल
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को मनोनीत अध्यक्ष आरती नैय्यर और सचिव मीनाक्षी भजोराम शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। समारोह में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, महिलाएं, युवा और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
भारत विकास परिषद प्रांतीय महासचिव संजय गर्ग, क्षेत्रीय सेवा सचिव बीपी गुप्ता,राजकुमार शर्मा,विकास तिवारी,ललित पांडेय,मयंक गुप्ता,संजय चौहान,आदि मौजूद रहे।