उत्तराखंडहरिद्वार

Haridwar news कांवड़ मेले में शिवभक्तों के लिए निशुल्क सेवा, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने भेंट की दो एंबुलेंस

राजीव कुमार 

हरिद्वार। हरिद्वार के पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में शनिवार को एक विशेष आयोजन के दौरान कांवड़ मेले में आने वाले शिवभक्तों की सेवा के लिए एक निशुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई। यह एंबुलेंस अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.के सिंह को दो एंबुलेंस भेंट की गई। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर दो एम्बुलेंस रवाना की गई। इस अवसर पर निरंजनी अखाड़ा के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी और सीएमओ डॉ.आरके सिंह और समाजसेवी डॉ. विशाल गर्ग मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को सेवा के लिए रवाना किया।

निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि कांवड़ मेला हरिद्वार की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा है और इसमें लाखों की संख्या में शिवभक्त दूर-दूर से आते हैं। ऐसे में उनकी सेवा करना हम सभी संतों और संस्थाओं का कर्तव्य है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा ही सच्ची भक्ति है। हर साल की तरह इस वर्ष भी हमने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा प्रदान की है। यह एंबुलेंस न केवल इमरजेंसी में कार्य करेगी, बल्कि इसे पूरे मेले के दौरान सक्रिय रखा जाएगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सिंह ने कहा कि श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज का यह प्रयास सराहनीय है। वे न केवल एंबुलेंस भेंट करते हैं, बल्कि उसका ईंधन, चालक और देखरेख का संपूर्ण खर्च भी स्वयं वहन करते हैं। उनका यह योगदान प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए अत्यंत सहयोगी है। कांवड़ मेले में हर वर्ष लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं, ऐसे में इस तरह की सेवाएं दुर्घटना या आपात स्थिति में शीघ्र राहत पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज का यह कदम समाजसेवा और धार्मिक कर्तव्यों का एक सुंदर उदाहरण है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button